नागपुर: लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद रहे। बच्चे स्कूल नहीं जा रहे थे। स्कूल बंद होने के बावजूद, निजी स्कूलों की ओर से अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। फीस माफ करने की मांग को लेकर अभिभावकों ने वेळाहरी रोड स्थित S S INTERNATIONAL स्कूल के सामने सैकड़ो की तादाद में प्रदर्शन किया। फीस जमा करने के लिए स्कूलों की ओर से बनाए जा रहे दबाव का विरोध जताया।
स्कूल में पहुंचे अभिभावकों ने कहा कि, लॉक डाउन के बाद से सभी की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। बच्चे स्कूल भी नहीं गए और स्कूलों की ओर से फीस जमा करने को कहा जा रहा है। बच्चों पर ऑनलाइन पढ़ाई थोपी जा रही है, जोकि गलत है। बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई से कई बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। अभिभावकों को स्मार्ट फोन खरीदने को मजबूर किया जा रहा है। हम सिर्फ यहां शांति पूर्वक बात करने आये है लेकिन हमारी बात सुनने के लिए स्कूल प्रशासन तैयार नही। हमसे बदतमीजी बात की जाती है कहा जाता है कि अगर स्कूल फीस नही भर सकते तो बच्चों को हमारे स्कूल में पढाना छोड़ दो। हम फीस माफ नही करेंगे आपको जो करना है कर लीजिए। निजी स्कूल अभिभावकों और बच्चों का शोषण कर रहे हैं। स्कूल द्वारा लागतार अभिभावकों पर फीस के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। अभिभावकों को परेशान किया जा रहा है। अभिभावकों ने स्कूल की प्रिंसिपल को ज्ञापन देकर कोरोनाकाल के समय की फीस माफ कराए की मांग की।