- कोविड-19, नागपुर समाचार

एस एस सेवा मिशन के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 318 लाभान्वित

 

नागपुर।   सच्चो सतरामदास सेवा मिशन, जरीपटका की ओर से बेलतरोड़ी स्थित विज़न कॉन्वेंट स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया.

स्वास्थ्य शिविर में अपने मार्गदर्शन में डॉ. राम थारवानी ने कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए अपने स्वास्थ्य के लिये सतर्कता की नितांत आवश्यकता हैं.

लापरवाही की वजह से काफी बीमारियां तेजी से पाव पसार रही हैं. सेवा कर्म, दान धर्म पर अमल करते हुए मिशन की ओर से परिसर में 2014 से शिविर का निःशुल्क आयोजन किया जा रहा हैं.

शिविर में वरिष्ठ समाजसेवी दादा घनश्यामदास कुकरेजा, दादा श्रीचंद दासवानी, विजय कुकरेजा, ठाकुर आनंदानी, वलीराम सहजरामानी, नंदलाल खेमचंद कुकरेजा, विशनदास आहूजा जय सहजरामानी, आशा मेडिकोज, भारत एजेंसी का विशेष सहयोग रहा.

शिविर में 318 मरीजों की जांच कर वेक्सीन दी गयी. चिकित्सकों ने जांच उपरांत योग्य परामर्श मरीजों को दिया. सेवाकार्य हेतु लाभार्थियों एवं स्थानीय रहवासियों ने संस्था का आभार व्यक्त किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *