चंद्रपूर : कोरोना संक्रमण तथा लॉकडाउन के समय में 6 माह से 3 साल के बच्चों व कम वज़न वाले बच्चों औऱ गर्भवती महिलाओं को भोजन औऱ अनाज की कमी नहीं होने देने के लिए जिलापरिषद द्वारा व्यपक कदम उठाया गया है।
50 दिनों की जरूरत पूरी होने के हिसाब से अनाज आपूर्ति करने का आदेश जिलापरिषद समाज कल्याण सभापति नीतू चौधरी द्वारा तैयार की गई नियमावली के तहत आनाज आपूर्ति का काम शुरू कर दिया गया हैं।