*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सेवा बस्ती में मनाया रक्षाबंधन*
नागपुर महानगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी शाखाओं में रक्षाबंधन का कार्यक्रम नागपुर की निचली बस्तियों में एवं सेवा बस्तियों में रक्षाबंधन का कार्यक्रम संपन्न किया। स्वयंसेवको ने बस्ती में जाकर वहा रहने वाले लोगों को राखी बांधी तथा उपहार दिए महिलाओं को मेडिकल किट दी गई इसमें डेटॉल साबु, सैनिटाइजर बोतल, 10 नग मास्क, बुखार की दवाई ,विटामिन सी टेबलेटस, सेनीटाइजर नेपकिन आदि से बना पाउच महिलाओं को वितरित किया गया। नागपुर के करीब 300 बस्तियों में यह कार्यक्रम स्वयंसेवक एवं संघ के पदाधिकारियो ने किया।
प्रमुखता से नंदनवन भाग में सहकार्यवाह प्रशांत पोहनकर के नेतृत्व में गायत्री नगर,राजेन्द्र नगर,स्वतंत्र नगर में , राजेश भट्टड़, सुभाष कोटेचा,सुधीर गुप्ता,विनोद गवहानकर, धनराज नाइक,नानक बलानी,हेमंत त्रिवेदी,अन्नजी पाल आदि स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम सम्पन किया ।
धन्यवाद