नागपुर:- जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर उत्कर्ष बहु उद्देशीय संस्था द्वारा बच्चों के लिए राधा कृष्णा वेशभूषा प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजीत किया गया। कोरोना की वजह से यह आयोजन ऑनलाइन किया गया प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उत्कर्ष बहुउद्देशीय संस्था की संस्थापक अध्यक्षा डॉ कविता परिहार ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती ज्योति द्विवेदी संपादक नागपुर बाजार पत्रिका उपस्थित रहीं उन्होंने अपनी ओर से बच्चों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट देने की घोषणा की कार्यक्रम का संचालन किरण परमार ने किया तथा आभार विमल सोलंकी ने माना नटखट कान्हा के रूप में आर्येष सिंह सोलंकी, आर्यवीर सोलंकी, वंशिका चौहान, विआना मिगलानी, नित्या गौरव मिश्रा, रिधान पांडे, गुंजन तिवारी, अक्षज तिवारी इन सभी बच्चों ने भाग लिया।