नागपुर. नेताजी नगर मैं गार्डन का भूमि पूजन पूर्व नागपुर के विधायक श्री कृष्णाजी खोपडे के द्वारा किया गया। स्थानीय नगर सेवक प्रदीप पोहाणे की निधि से यह गार्डन का सौंदर्यकरण किया जाएगा। पंडित विनय झा ने पूजन करवाकर भूमि पूजन कराया।

इस अवसर पर नगरसेवक राजकुमार साहू, निशांत गांधी, सौ मनीषा अतकरें, डॉ महेद तिवारी, बबलू आचार्य, विवेक पांडे, शेषराव गोतमारे, उत्तम पोटे, गजानन अंतुरकर, फतेह चंद व्यास, अरुण हारोड़े, विलास पेटकर, हरीश चंद मारोड़े, कृष्ण कुमार गायधने, उर्मिला बोंडे, संतोष लड्ढा आदि उपस्थित थे।
Post Views: 263