नागपुर:- आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था द्वारा संचालित आदर्श महिला मंच की महिलाओं ने मंगलवार 12 अक्तूबर को शुक्ला नगर स्थित शिव मंदिर में नवरात्रि सप्तमी की पूजा बड़े ही धूम धाम से की। महिलाओं द्वारा मंदिर आरती करवाई गई।
सप्तमी के शुभ अवसर पर माँ अम्बे की ओटी भरी गई सभी महिलाओं ने हल्दी कुमकुम लगाया आरती के समय मन्दिर प्रांगण में भक्तों में उत्साह देखा गया। आदर्श महिला मंच की महिलाओं ने बुधवार 13 अक्तूबर अष्टमी पूजा की रूपरेखा तय की। अष्टमी को प्रातः 09:00 बजे हवन और शामको 07:00 बजे गरबा का कार्यक्रम तय किया गया।
आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था की संस्थापक तथा सचिव ज्योती द्विवेदी द्वारा सभी महिलाओं को गरबा में निमंत्रित किया गया है। अतः सबकी उपस्थिति अपेक्षित है।
सप्तमी पूजा के समय संस्था की ज्योती द्विवेदी, मिना तिवारी, सुधा उपाध्याय, सुषमा पारकर, कंचन कनाबार, कौशिकी द्विवेदी, मन्दिर समिति के शालिकराम मेहर, अनिल पटनाहा एवं संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।