बालको का विजयदशमी उत्सव
नागपुर समाचार : हर वर्ष की तरह इस बार भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वर्धमान नगर भाग के बालको का विजयदशमी उत्सव आज श्रेयस स्कूल के मैदान में सम्पन्न हुआ जिसमें गांधी परिवार के बाल स्वयंसेवक 4 वर्षीय मौलिक पारख तथा 6 वर्षीय सुपार्श्व राकेश गांधी भी सम्मिलित हुए। गत वर्ष कोरोना के कारण यह उत्सव नहीं हो सका था लेकिन इस बार के उत्सव में बालकों का उत्साह देखते बनता था.