ओसीडब्ल्यू के विरोध मे राष्ट्रवादी विद्यार्थी काँग्रेस ने किया धरना आंदोलन
नागपुर समाचार : राष्ट्रवादी विद्यार्थी काँग्रेस के शहराध्यक्ष रवि पराते इनके नेतृत्व मे सतरंजीपुरा झोन मनपा कार्यालय में जनता की समस्याओ को लेकर धरना आंदोलन किया गया। रवि पराते ने बताया की भाजपा ने पिछले चुनावों में अपने वचननामा में वादा किया था कि नागपुर शहर को ओसीडब्ल्यू के माध्यम से 24×7 की योजना के अंतर्गत पुरे शहर को 24 घंटे पानी देंगे।
लेकीन इस योजना का लाभ सिर्फ सिव्हील लाईन जैसे एरिया में ही दिया जा रहा है। फिर तांडापेठ, नाईक तलाव, बारसेनगर, बांगलादेश परिसर में रहनेवाले नागरिको के साथ भेद भाव क्यों ? ऐसा सवाल रवि पराते ने भाजपा को पूछा है। अभी के परिस्थिती मे तांडापेठ में पीने के पानी के नलो से गडर का पानी आता हुआ देख मनपा कार्यालय में परिसर के नागरिक आक्रोश जताते हुए दिखे।
पराते इन्होने आंदोलन करते वक्त चेतावनी दी है की प्रभाग क्र 20 में 24×7 योजना के माध्यम से स्वच्छ और 24 घण्टे पानी नही दिया गया तो ओसीडब्ल्यू के विरोध में जलत्याग आंदोलन सुरू करेंगे। इस आंदोलन में श्रीकांत शिवणकर, अशोक काटले, विशाल खांडेकर, मिलिंद मानापुरे,स्वप्नील अहिरकर,अमित दुबे,जोती लिंगायत, भारती गायधने, सुकेशनी नारनवरे, संगीता खोब्रागडे, राजू जैन, एकनाथ फलके, दिलीप पलांदुरकर, राजा बेग, ब्रम्हा मस्के, अरविंद भाजीपाले, शशिकांत ठाकरे, निलेश बोरकर, अक्षय राघवाणी, महेबूब पठाण, बाळबुद्धे गुरुजी, रविंद्र नंदनवार, सुनील लावतरे, बलजीतसिंग ढील्लोन, अविनाश पारडीकर, निखील चाफेकर, नंदकिशोर माटे, पवन हेडाऊ, हेमराज पराते, किशन यादव, रोशन बारसे, जितु यादव, मंगेश गाठीबांधे, सतीश पराते सहित अन्य उपस्थित थे।