गरीबों की सेवा ही ईश्वरीय सेवा : मधुसूदन बापू
नागपुर समाचार : जरीपटका क्षेत्र के संत सतरामदास साहिब धर्मशाला (समाधि) में अखिल भारतीय सिंधी समाज व संजीवनी फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद 350 महिलाओं को नि: शुल्क नये वस्त्रों वितरण किया गया. कार्यक्रम मे मंच पर अखिल भारतीय सिंधी समाज विदर्भ प्रांत अध्यक्ष गोवर्धन कोडवानी, प्रमुख अतिथी संत मधुसूदन बापू, संत दामोदर दास, संजीवनी फाउंडेशन के अध्यक्ष दादा वाधनदास तलरेजा, राष्ट्रिय सलाहकार सुंदर लाल तारवानी, उपाध्यक्ष चंद्रभान सेतिया, दौलत कुगंवानी, राष्ट्रिय सचिव सतीश मीरानी, रवि चदंवानी, विदर्भ प्रवक्ता अशोक आहुजा, उपाध्यक्ष सुखदेव भागचंदानी, मुरली उदासी, कोषाध्यक्ष भागचंद केवलरामानी, अशोक केवलरामानी, हरीश मूलचंदानी रजनी तलरेजा, हर्षा कुंगवानी, गुंजन कोडवानी ने सर्व प्रथम द्वीप प्रज्वलित कर श्री झूलेलाल देव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया.
अध्यक्ष गोवर्धन कोडवानी ने प्रस्तावना रखते हुए बताया कि संस्था द्वारा वर्ष भर समाजिक कार्यक्रमों आयोजन किया जा रहा है. प्रमुख अतिथी प्रवचन कार संत मधुसूदन बापू ने अपने आशीर्वाद स्वरुप प्रवचन दिए. साथ ही संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो की सहराना की गरीबों की सेवा को ही ईश्वरीय सेवा बताया। संत मधुसूदन बापू के हस्ते कार्यक्रम में आयी हुई बडी संख्या मे जरूरतमंद (गरीब) महिलाओं को नि: शुल्क नये वस्त्रों वितरण किया गया। पिछले 25 वर्षों से असहाय लोगों की सेवाएं करते रहने वाले वाधनदास तलरेजा व दौलत कुंगवानी को उनकी सेवाओं के लिए “लाईफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड से मधुसूदन बापू के हस्ते सम्मानित किया गया.
विशेष रूप दादी सुशिला, तुलसी दास खुशालानी, मुरली केवलरामानी की मौजूदगी रही. कार्यक्रम संचालन विदर्भ प्रवक्ता अशोक आहुजा ने किया व आभार प्रदर्शन रवि चदंवानी ने व्यक्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने मे अध्यक्ष गोवर्धन कोडवानी, वाधनदास तलरेजा, सुंदर दास तारवानी, दौलत कुगंवानी, सतीश मिरानी, रवि चदंवानी, अशोक आहुजा, श्री चन्द्र मोहनानी, राजेश केवलरानी, देवानंद मोटवानी, भागचंद केवलरामानी, श्रीमती, संध्या चंदवानी, भारती कुंगवानी, पूजा आहुजा, डॉ जेनिका कुंगवानी आदि ने अथक प्रयास किया. सभी कार्यक्रम अखिल भारतीय सिंधी समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर नागरानी व राष्ट्रीय संरक्षण वासु कलवानी के मार्गदर्शक किये जा रहे हैं.