कलमना में निर्माणाधीन उड़ानपुल गिरा ,महापौर बोले जांच होगी
नागपूर समाचार : नागपुर के कलमना स्थित भरत चौक के पास एक निर्माणाधीन उड़ान पुल गिर गया, यह पुल का काम पिछले कई महीनों से लगातार चल रहा था लेकिन देर रात यह पुल अचानक गिर गया हालांकि इस दौरान यहां पर कोई मौजूद नहीं था जिस वजह से कोई भी जीवित हानि इस पुल के गिरने की वजह से नहीं हुई।
यह पुल नागपुर के एचबी टाउन से कलमना तक बनाया जा रहा था, जिससे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बना रही था जानकारी के मुताबिक इस पुल का काम दो कंपनियों को दिया गया था जो मिलकर इस पुल का काम कर रही थी लेकिन अचानक से निर्माण के दौरान ही उड़ान पुल का एक हिस्सा नीचे गिर गया।
घटना को देखते हुए नागपुर के महापौर भी मौके पर पहुंचे साथी दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, नागपुर के महापौर दयाशंकर तिवारी ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी।