नागपुर। आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था अंतर्गत आदर्श महिला मंच द्वारा रविवार को करवाचौथ के त्यौहार की ऑनलाइन गतिविधियां करवाई गई। आदर्श महिला मंच की महिलाओं ने अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखा और अपने पतियों के साथ फोटो खिंचवाकर संस्था की कार्यक्रम इंचार्ज को भेजी। जिन सुहागिनों के पति बाहर काम करते है, उन्होंने अपने पतियों की फोटो के साथ अपनी फोटो का कोलार्ज बनाकर भेजा। आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था की सचिव तथा संस्थापक ज्योति द्विवेदी ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली महिलाओं के जोश को सराहा और उन्हें भारतीय सभ्यता व संस्कार को संजोने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था की संस्थापक तथा सचिव ज्योती द्विवेदी,सहसचिव मंजुला यादव, आदर्श महिला मंच की मिना तिवारी, सुधा उपाध्याय, सुषमा पारकर, पल्लवी जोशी, डॉ. दिपा कानाबार, कौशिकी द्विवेदी, रितु तिवारी, दिपा तिवारी, प्राप्ति अग्रवाल, मिरु द्विवेदी, पदमा द्विवेदी, शिल्पा तिवारी, स्मिता दुबे उपस्थित थी।