केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को किन्नर समाज की समस्याओं का सौंपा ज्ञापन
नागपुर समाचार : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को आज 14 नवम्बर को किन्नर विकास बहुउद्देशीय सामाजिक संगठन की ओर से किन्नर समाज की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक निवेदन दिया गया। किन्नर विकास बहुउद्देशीय सामाजिक संगठन संस्था की अध्यक्षा रानी ढवले ने चर्चा के दौरान अनेक प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उनकी सभी बातों को बड़े ध्यान से सुना और कहा कि समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से किन्नर विकास बहुउद्देशीय सामाजिक संगठन संस्था की अध्यक्षा रानी ढवले, राशी ताई कोचे, पूजा वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।