आज निकलेगी रामटेक में शोभायात्रा
रामटेक समाचार : रामटेक की बहुचर्चित 41वीं शोभायात्रा आज बुधवार को सांकेतिक रूप में केवल 5 झांकियों के साथ रामटेक शहर में निकलेगी. गुरुवार को त्रिपुरा पूर्णिमा होगी और रथ यात्रा भी होगी. 19 नवंबर को मंडई में केवल 3 तमाशा के कार्यक्रम होंगे. सभी आयोजन कोरोना के नियमों के तहत ही संचालित होंगे. शोभायात्रा के संदर्भ में उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया था.
बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना नियम के तहत कार्यक्रमों में 200 लोगों को ही अनुमति होगी. कोरोना की दो खुराक लेने वालों को ही इस आयोजन में प्रवेश दिया जाएगा तथा सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. मंडल के उपाध्यक्ष चंद्रपाल चौकसे ने कहा कि झांकी अष्टभूजा मंदिर
से शुरू होकर लंबे हनुमान मंदिर पर इसका समापन होगा.