भागवत में आज से भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं
नागपुर समाचार : संत श्री मधुसूदन बापुजी के नेतृत्व में राधा कृष्ण भक्त परिवार की ओर से दामोदर दास प्रभुजी की लाइव भागवत कथा का प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक पर जारी है।
भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया। प्रवचनों में दामोदर प्रभुजी ने राजा अम्बरीष की कथा पर प्रवचन देते हुए एकादशी की महिमा सुनाई। एकादशी भगवान को अति प्रिय है। एकादशी व्रत करने से भगवान कृष्ण प्रसन्न होते हैं। एकादशी हमारे पापों को नष्ट करनेवाली है। इसलिए अवश्य एकादशी व्रत करें। इसके साथ रामजी का जन्म मनाया गया।
रामजी की महिमा गाते हुए आगे श्रीकृष्ण जन्म की बधाई बटी। भक्तों ने लाइव कृष्ण जन्मोत्सव का बहुत आनंद लिया। आज भागवत कथा का पांचवा दिवस है। आज से भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं शुरू होंगी। और भगवान की गोवर्धन लीला पर भी प्रकाश डाला जायेगा। यह भागवत कथा 19 नवम्बर तक चलेगी।
राधाकृष्ण भक्त परिवार ने सभी भागवत प्रेमियों से प्रार्थना की है सह परिवार यूट्यूब पेज दामोदर दास एवं फेसबुक पेज दामोदर दास पर भागवत कथा में कान्हा की लीलाओं का 4.30 से 7 बजे तक लाभ लें और अपना जीवन सफल करें।