तीज क्वीन -2021* की विजेता गुँजन मिश्रा जी को ताज पहनाकर किया सम्मानित
नागपुर समाचार : दिनांक 22 -11-2021 को हरियाली तीज पर्व पर तीज क्वीन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त गुँजन मिश्रा जी भुसावल को संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष धारणा अवस्थी जी व जिला मंत्री सुनीता मांजरे जी ने तीज क्वीन का ताज पहनाकर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा सावन के महीने में तीज पर्व पर तीज क्वीन -2021 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा जी व ऑनलाइन एक्टिविटी कोर्डिनेटर धारणा अवस्थी जी, सोनिया मनचन्दा जी द्वारा आयोजित किया गया जिसमें सभी महिला प्रतिभागियों द्वारा दो चरण में भाग लिया गया।
पहले राउंड में महिलाशक्तियों ने पूरे श्रृंगार में अपनी फूल साइज फोटो दी ओर दूसरे राउंड में तीज पर्व पर बड़े ही मधुर गीत गाते हुए एक एक वीडियो भेजी। तीज क्वीन -2021 की विजेताओं को उनके क्षेत्रीय वरिश्ठ पदाधिकारियों द्वारा तीज क्वीन का ताज व प्रशंसा पत्र भेंट स्वरूप दिए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर तीज क्वीन 2021 में प्रथम तीन विजेताओं में श्रीमती रेखा मिश्रा जी -प्रथम, श्रीमती गुँजन मिश्रा जी -द्वितीय, श्रीमती रेखा भटनागर जी -तृतीय व श्रीमती प्रतिभा शास्त्रीय मिश्रा जी-तृतीय रही। सभी बहनों ने गुँजन मिश्रा जी को बधाई दी व विजेताओं ने सभी का धन्यवाद किया