शांतिनगर में पुताई करते समय मजदूर की करंट लगने से मौत
नागपुर समाचार : शांतिनगर थाना क्षेत्र के एक भवन में पेंटिंग का काम करने वाले मजदूर की शुक्रवार को हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान आकाश कुमार के रूप में हुई है।
शांतिनगर पुलिस ने कहा कि घटना के समय आकाश भवन के बाहरी हिस्से में पेंटिंग कर रहा था। करंट लगने से आकाश की मौके पर ही मौत हो गई और वह जिंदा तारों से लटक गया।
इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
पत्रकार : वासुदेव पोटभरे की रिपोर्ट