अब 3 उम्मीदवारों में होंगा मुकाबला
नागपूर समाचार : नागपुर विधान परिषद चुनाव की नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिया है अब मैदान में तीन उम्मीदवार बचे है जिनके बीच मुकाबला होगा।
आज जिन 2 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया उनमें कांग्रेस के प्रफुल्ल गुधड़े और सुरेश रेवतकर का समावेश है, कांग्रेस की तरफ से प्रफुल्ल गुधड़े ने डमी उम्मीदवार करके अपना नामांकन दाखिल किया था जो आज वापस ले लिया है।
10 तारीख को होने वाले चुनाव के लिए अब मैदान में भाजपा की तरफ से चंद्रशेखर बावनकुले, कांग्रेस के छोटू भोयर और अपक्ष मंगेश देशमुख के बीच मुकाबला होंगा इसी बीच महाराष्ट्र विधान परिषद की सभी सीटों पर सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुनने की बातचीत कांग्रेस और भाजपा के बीच जारी है।