नागपुर एयरपोर्ट पर विमान G8873 की इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन में उठा धुआँ
नागपूर समाचार : नागपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी की वजह से विमान नागपुर एयरपोर्ट में उतारा गया, प्लेन बेंगलुरु से पटना जा रहा था, विमान गो एयरलाइन का है और विमान संख्या G8873 है, विमान में 139 सवारी मौजूद थी।
यह फ्लाइट बेंगलुरु से पटना जा रहा थी, पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बताया कि जहाज के इंजन में तकनीकी समस्या आई है, तुरंत एटीसी ने मिहान इंडिया लिमिटेड को इसकी सूचना दी, मिहान इंडिया लिमिटेड ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी, चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एंबुलेंस सभी तैनात कर दिए गए,गनीमत यह रही कि पायलट ने सेफ लैंडिंग कराई,नागपुर में ये विमान 11 बज का 20 मिनट पर सुरक्षित लैंड हुआ और सभी यात्री सुरक्षित है।