मुस्लिम यूथ लीग नागपुर के नए जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन
नागपूर समाचार : मुस्लिम यूथ लीग नागपुर के नए जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन आजाद नगर मेन रोड नई बस्ती टेका नागपुर में किया गया। कार्यालय का उद्घाटन इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष जनाब असलम खान मुल्ला व जनाब इकबाल अहमद अंसारी (अध्यक्ष – मुस्लिम लीग उत्तर नागपुर) के हाथों किया गया।
इस अवसर पर मुस्लिम यूथ लीग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जुबैर खान ने बताया कि जन संपर्क कार्यालय के माध्यम से सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को क्षेत्र की आम जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा व कार्यालय के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मुस्लिम यूथ लीग से जोड़कर संगठन को मजबूत किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुस्लिम यूथ लीग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जुबैर खान, जनाब शेख सादिक (सह सचिव – मुस्लिम लीग नागपुर शहर) मोहम्मद जियाउद्दीन (कार्यकारी सदस्य – मुस्लिम लीग नागपुर शहर), बशीर खान फैमी, अज़ीज़ खान, खुर्शीद अंसारी, मोहम्मद इरशाद अंसारी (अध्यक्ष – मुस्लिम यूथ लीग नागपुर), बख्तियार सुलेमान (महासचिव – मुस्लिम यूथ लीग नागपुर), तौसीफ कुरैशी (कोषाध्यक्ष – मुस्लिम यूथ लीग नागपुर), फिरोज खान (उपाध्यक्ष – मुस्लिम यूथ लीग नागपुर) कार्यकारी सदस्य – शहबाज़ खान, सलमान रजा खान, फरहान कुरैशी, राजू भाई, आजम खान, जुबैर अली, सूफी रजा खान, सरफराज शाह, तौसीफ खान, नदीम बैग, शेख अशफाक, व अन्य कार्यकर्ता व क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।