क्रिसमस पर्व पर नगर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन
नागपुर समाचार : क्रिसमस के अवसर पर शुक्रवार को गिरजाघरों एवं सभी प्रमुख स्थानों में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. केक काटा गया, गीत गाये गये एवं खुशियां मनाई गई.
इसी के साथ क्रिसमस उत्सव का शुभारंभ हुआ. शनिवार को भी नगर के विविध क्षेत्रों में क्रिसमस पर कार्यक्रम व प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. कामठी रोड स्थित गिरजाघर में आर्चविशप इलियास जोसेफ गोंसाल्वेस ने प्रभू यीशु का जन्मोत्सव मनाया.
इसी के साथ सभी को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दी गई. चर्च तथा धार्मिक स्थलों पर सामूहिक प्रार्थनाएं की गई. अनेक धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों द्वारा क्रिसमस पर्व मनाया जा रहा है. शनिवार को भी कई स्थानों पर आयोजन किये गये है.
जगह-जगह सजावट भी की गई है. शहर के गिरजाघरों में संबंधित झांकियों को भी तैयार किया गया है. आकर्षक रोशनी भी की गई है. कई मार्गों पर सांताक्लाज के मुखौटे व कपड़े भी बेचे जा रहे हैं. कई कार्यक्रमों में सांताक्लॉज द्वारा मिठाइयां तथा गिफ्ट भी बांटी गई.
प्रभु यीशु मसीह का जन्म समारोह अनेक जगह धूमधाम से मनाया गया. ईसाई धर्मावलंबियों में क्रिसमस पर्व को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. इसी प्रकार कई स्कूलों द्वारा भी कैरल्स गीतों का भी आयोजन किया जा रहा है. कैरल्स गीत गायन पेश किए जा रहे हैं.