मौत के फंदे नाॅयलाॅन मांजे से कटकर घायल हुए जंगली कबूतर को मिला जीवनदान
नागपुर समाचार : नंगा पुतला चौक इतवारी में आज शांम एक निसर्ग प्रहरी पंक्षी जंगली कबूतर जो कि विलुप्त होने की कगार पर है नाॅयलाॅन मांजे से कटकर घायल अवस्था में केक इन नामक बेकरी की दुकान के सामने पड़ा था उसी समय किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स के पदाधिकारी और व्यापारी श्री शेखर घटे को ये घायल पंक्षी दिखा तो उन्होंने समय बर्बाद न करते हुए तुरंत उस पंक्षी को सुरक्षित तरीके से अपनी दुकान पर ले जाकर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष और नाॅयलाॅन मांजे के ख़िलाफ़ वर्षों से जंग लड़ने वाले श्री अरविंदकुमार रतूड़ी को फोन करके घटना की जानकारी दी और रतूड़ी जी ने भी समय नष्ट न करते हुए तुरंत अपने कर्तव्य का पालन करते हुए वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और रेस्क्यू ऑपरेशन टीम से संपर्क करते हुए तुरंत घटना स्थल पर आने की विनती की।
और उस नन्ही मासूम चिड़िया की जान बचाने की अपील की और वन विभाग की रेस्क्यू ऑपरेशन टीम तुरंत डॉक्टरों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और उस घायल चिड़िया को साथ लेकर सेवनरी हिल प्राणी इलाज सेंटर में गई और अब वो निसर्ग प्रहरी पंक्षी वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और डाॅक्टरों की देख रेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है रतूड़ी ने सभी नागपुर वासियों से मार्मिक अपील की है कि पतंग उड़ाने की अपनी निजी खुशी में किसी की जिंदगी से खिलवाड़ न करें और नाॅयलाॅन मांजा कांच निर्मित मांजे का उपयोग न करते हुए इस प्रतिबंधित मांजे का वहिष्कार करें और किसी भी इंसान प्राणी पंक्षी को घायल अवस्था में देखें तो तुरंत संगठन और अरविंदकुमार रतूड़ी को फोन द्वारा सूचना दे ताकि किसी की जान माल की हिफाज़त हो सके आप लोग 9049550854 इस नम्बर पर फ़ोन करते हुए मदद मांग सकते है निशुल्क निस्वार्थ भाव से.