बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
नागपुर समाचार : रविवार 26 दिसम्बर को रयु क्यू श्योरिन रयु कराटे दो तथा असाही फाउंडेशन इनके संयुक्त विद्यमान से दामोदर कोलते सभागृह, गोधनी में कराटे प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन तथा कराटे स्पर्धा आयोजित की गई। इस स्पर्धा में नागपुर व ग्रामीण के 200 से 250 प्रतिस्पर्धक व उनके पालकवर्ग उपस्थित थे।
इस भव्य आयोजन में लड़कियों ने आत्म संरक्षण का प्रदर्शन दिया, लाठी काठी की योग्य भूमिका को दर्शाया गया। विजयी कराटे स्पर्धक को सुवर्ण, रजत व कांस्य पदक से नवाजा गया तथा सीनियर्स वर्ग के स्पर्धक को ट्रोफी देकर सत्कार हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य उद्घाटक के रूप में मा.श्री सिधेश्वर कोलते, मा श्री विजय वासुदेव नानोटकर (चरणस्पर्श नागपुर निधी लिमिटेड संचालक), श्रीमती ज्योती द्विवेदी ( संस्थापक-आदर्श बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था, सम्पादक-NBP news 24 ),
सत्कारमूर्ति क्योउशी संजय महाजन (भारत के मुख्य कराटे प्रशिक्षक)मा श्री संदीपजी जाधव (नगरसेवक प्रभाग 11), मा सौ. संगीताताई गिरहे (नगरसेविका प्रभाग 11), मा. श्रीमती वैजयंती मण्डवधरे (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, मानकापुर), प्रमुख अतिथि शिहान समीप नरुले (नागपुर कराटे प्रशिक्षक),
मा श्री धर्मेंद्र देशमुख साहेब, एडवोकेट गिरीश खोरगड़े सर, मा श्री मनोज कुमार सिंह, मा श्री रणजीत सिंह चौहान, वार्ड अध्यक्ष अमरजी खोड़े, विशेष अतिथि शिहान प्रशान्त मानकर (कोराडी क्षेत्र), शिहान सूरज गोड़े, शिहान रविकांत नारनवरे, शिहान किशोर रहाटे, शिहान पंकज डुले, शिहान गौतम गोडबोले, शिहान सोनल चौधरी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का आयोजन शिहान निलेश मिश्रा, सेंसेई आशीष कतोरे, सेंसेई भावेश गोखरे, सेंसेई मयूरी वानखेड़े, सेंसेई प्रियल पटेल, शृष्टि सराठे इन्होंने किया।