HCG कैंसर हॉस्पिटल में थैलेसीमिया क्लिनिक लॉन्च
नागपुर समाचार : क्रिसमस के अवसर पर एचसीजी कैंसर हॉस्पिटल में थैलेसीमिया मरीजों के लिए बोनमैरो ट्रांसप्लांट परामर्श क्लिनिक लॉन्च किया. कार्यक्रम में थैलेसीमिया ग्रस्त मरीजों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. संकल्पना एचसीजी की निदेशिका डॉ. सुचित्रा मेहता की थी. कैंसर पीड़ित बच्चों की प्रस्तुति ने सब का मन मोह लिया.
परामर्श क्लिनिक लॉन्च के अवसर पर निदेशक डॉ. अजय मेहता ने कहा कि यह क्लिनिक भारत सरकार द्वारा अधिकृत है जो मुफ्त में 10 लाख तक का बोनमैरो ट्रासप्लांट करेगा. कोल इंडिया लि. इसके लिए सहायता करेगा. इसका इलाज जल्द शुरू होगा.
डॉ.निशद धकाते ने बताया कि अस्पताल में अब तक 11 बोनमैरो प्रत्यारोपण हो चुके हैं जो 100 प्रतिशत सफल हैं. वेंकटेश्वर्ल मारापका, विक्की रूगवानी, डॉ. हरीश वरभे, डॉ. राहुल अरोरा, डॉ. कमलजीत कौर, सुजीत खरे, राकेश रछावार, अंबरीश मदोक उपस्थित थे.