मंगल कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा आरंभ
नागपुर समाचार : अखंड भारत विचार मंच की ओर से प्राचीन शिव मंदिर, मानकापुर में श्री राम कथा का आयोजन किया गया है. श्री राम कथा का समय दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक रखा गया है. संगीतमय श्री राम कथा का सुंदर सरस रसपान चित्रकूट के रामकथाकार राजन महाराज भक्तों को करा रहे हैं.
आज कथा का आरंभ मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ. कलश यात्रा में 21 कलश धारी महिलाएं चल रही थीं. उनके साथ सिर पर पोथी रखकर यजमान मनोज कुमार सिंह अपने परिवार के साथ चल रहे थे. पश्चात कथाकार राजन महाराज की बग्गी चल रही थी. मार्ग पर पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया जा रहा था.
पश्चात कथाकार राजन महाराज ने श्री राम कथा का आरंभ करते हुए कहा कि राम कथा राम दर्शन की, राम मिलन की सीढ़ी है. श्री राम का नाम लेने से ही व्यक्ति शुद्ध हो जाता है. श्री राम कथा जीवन के दोष दूर करती है. हर व्यक्ति को रोजाना श्री राम का नाम लेकर अपने हर दिन को दोषों से मुक्त करना चाहिए.
सफलतार्थ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भागवत सिंह खंगार, दीपक पांडे, वासुदेव द्विवेदी, कमलेश राय, रणविजय सिंह, विक्की पांडे, विनोद ढोबले, अजय मोहबे, रूपेश राय, ओम सरोदे, अमोद राय, अनिल तिवारी, दूध नारायण पटेल, संतोष दुबे सहित मंच के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रयासरत हैं.