रुक्मिणी विवाह, छप्पन भोग महाप्रसाद वितरण
वाडी समाचार : दत्तवाडी स्थित शाहू ले आऊट बांके बिहारी मंदिर समक्ष गत 7 दिन से चला आ रहा श्रीमद भागवत कथा का समापन शुक्रवार रात को उत्साह मे सम्पन्न हुवा. प्रतिदिन दोपहर से श्याम तक कथावाचक पंडित अंबरीश शर्मा संगीतमय रूप ने भागवत से सम्बधित विविध पहलू व उदाहरण को सुमधुर रूप से भकतो के समक्ष प्रस्तुत किया. बडी संख्या में श्रद्धालूओ ने भागवत कथा का लाभ लिया.
इस कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक उत्तर भारतीय सभा के वाडी अध्यक्ष प्रवीण सिंह,व श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुष्मीत राजपूत के नियोजन व क्रियाशीलता से यह सप्ताह सफल हुवा शुक्रवार को समापन दिवस पर महारास, रुक्मिणी विवाह, सुदामा चरित्र, द्वारका लीला के प्रसंग संगीतमय व कलाकारो के वेशभूषा से प्रस्तुत किये,जो आकर्षण का केंद्र रहे.
विवाह बारात के आगमन पर सभी झूम उठे, वातावरण वृंदावनमय हो गया था.भगवान के विवाह की बारात जब कार्यक्रम स्थल पहुंची तो उत्तर भारतीय सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत अग्निहोत्री, विदर्भ अध्यक्ष डी बी सिंह, नागपूर शहर अध्यक्ष रामप्रताप शुक्ला आदी ने पुष्पवर्षाव कर किया. इस कार्यक्रम में विशेष अतिथी पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, मनोज सिंह, अनिल सिंह, विवेक सिंह, कपिल यादव सहभागी हुये.
सात दिवसीय इस श्रीमद भागवत सप्ताह को सफल बनाने हेतू समाजबांधव डॉ. हरगोविंद मुरारका, एम एम शर्मा, टी पी तिवारी, जयप्रकाश पांडे, विवेक पांडे, एम एच तितरे, रामसखा शुकला,ठाकूर विजय सिंह, सुशील शर्मा, कैलास शर्मा, पी एस तिवारी, अंजली मिश्रा, संध्या सिंह, तारा मिश्रा, वीरेंद्र चौहान आदी ने अथक प्रयास किये.