होनहार खिलाड़ियों का कोटेचा ने किया सत्कार
नागपुर समाचार : बेसा घोगली स्थित माउंट लिटेरा zee स्कूल में नागपुर चेस असोसिएशन की ओर से 8 वर्ष से 12 वर्ष के आयु के छात्रों ने भाग लिया. जिसमें विजेता चिराग़ लहोटी व उपविजेता विश्वजा देशमुख सहित 8 अन्य छात्रों को विजयी घोषित किए गये.
आगामी महाराट्र राज्य की स्पर्धा में ये सभी छात्र नागपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे. सभी विजेता खिलाड़ियों को उन्नति फाउडेशन के अध्यक्ष व कांग्रेसी नेता अतुल कोटेचा के हस्ते सम्मानित किया गया.
इस अवसर प्रमुखता से नागपुर चेस असोसिएशन के अध्यक्ष व नगरसेवक अधिवक्ता निशांत गांधी, नगरसेविका मंगला खेकरे, भारती बुंदे, भूषण श्रीवास व कारपोरेट इस्ट्रालॉझर अभिषेक सोनी उपस्थित थे। अतुल कोटेचा ने सभी पालकों व छात्रों क़ो नए वर्ष कीं शुभकामना देकर विजेताओं क़ो बधाई दी.