RSS रेकी मामले में देवेंद्र फडणवीस ने कहा
नागपूर समाचार : जैश ए मुहम्मद द्वारा नागपुर स्थित संघ मुख्यालय और रेशमबाग स्थित हेडगेवार भवन की रेकी किए जाने की खबर के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले को बहुत ही गंभीर बताया नागपुर पहुंचे देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है इस प्रकार की रेकी होना, इस विषय को बहुत ही गंभीरता से लेना होगा केंद्रीय एजेंसी और राज्य की पुलिस इस संदर्भ में पूरा ध्यान देगी और कोई भी ऐसी घटना ना हो इस पर ध्यान दिया जाएगा.
News of some terrorist organisation conducting a recce of @RSSorg headquarters in Nagpur is serious.
I am confident that Central agencies & Maharashtra Police will take appropriate action.
Media interaction at #Nagpur..#RSS pic.twitter.com/PAQRG2h4rs— Devendra Fadnavis (Modi Ka Parivar) (@Dev_Fadnavis) January 8, 2022