वंदे मातरम् रक्तदान महायज्ञ
नागपुर समाचार : देवता लाइफ फाउंडेशन के तत्वावधान में वंदे मातरम् रक्तदान महायज्ञ का आयोजन धरमपेठ में स्वामी आर्केड स्थित कार्यालय में किया गया. रक्तदाता सम्मान समारोह में मंच पर पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने, बजाज नगर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शुभांगी देशमुख, जी एच रायसोनी लॉ कालेज की प्राचार्य सोना कुमार, संस्था के अध्यक्ष किशोर बावने, उपाध्यक्ष कस्तूरी बावने एवं धरमपेठ महिला बैंक की अध्यक्ष नीलिमा बावने उपस्थित थीं.
रक्तदाता सम्मान समारोह में विशेष रूप से रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर सेवारत शतकवीर रक्तदाता नरेंद्र सतीजा को डी सी पी गजानन राजमाने ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया. अपने संबोधन में उन्होंने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि वे भी नियमित रक्तदाता हैं.
साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों के जीवन पर मार्मिक उद्बोधन दिया. कार्यक्रम का संचालन अनघा वैद्य ने किया. आभार विवेक जुगादे ने माना. कार्यक्रम में अरुणा पुरोहित, डा रवि गिरहे, अशोक पत्की, चंद्रशेखर वसूले, छाया शुक्ला आदि की उपस्थिति रही.