राष्ट्रीय युवा दिन पर महाराष्ट्र कांग्रेस उद्योग, व्यापारी सेल ने उधोजको को किया सम्मानित
नागपुर समाचार : स्वामी विवेकानंद ने हमेशा लोगों को उर्जावान बनने की सीख दी, वे कहते थे. युवाओं उठो जागो और तब तक नही रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये. जितने अधिक प्रयास होंगे उतनी ही अधिक समृध्दी पा सकोंगे.
रजवाड़ा पॅलेस स्थित महाराष्ट्र प्रदेश उद्योग व व्यापारी सेल की ओर से आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती निमित्त राष्ट्रीय युवा दिवस पर विधायक व नगर कॉंग्रेस अध्यक्ष विकास ठाकरे ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह याद रखना बेहतर होगा कि सभी सफल व्यवसाय नैतिकता की नीव पर आधारित होते है.
उन्होंने बताया की उद्योग व्यापारी सेल पूरे महाराट्र में अतुल कोटेचा के नेतृत्व में व्यापारियों हेतु क्रांतिकारी कार्य कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगी. कार्यक्रम में प्रमुखता से पूर्व मंत्री अनीस अहमद, कैमिट के अध्यक्ष व्यापारी नेता दीपेन अग्रवाल, उमेश भाऊँ डांगे, नागपुर चेंबर के सचिव तरुण निर्बाण, महाराष्ट्र कांग्रेस उद्योग व्यापारी सेल के मुखिया अतुल कोटेचा उपस्थित थे.
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उपराजधानी के सुदर्शन शेडे, वरुण पारख, करण पाटनी, अंकित चोखानी को इनके उत्कर्ष कार्यो हेतु सम्मानित किया गया. प्रस्तावना रखते हुए संयोजक अतुल कोटेचा ने बताया कि स्वामी विवेकानंदजी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत थे उनके पदचिन्हों पर चलकर युवा अपने शहर व देश में अपने व्यापार कीं उन्नती करें ताकि भारत देश व्यापार क्षेत्र विश्व में अपना जाल फैला चुके. उद्योग व व्यापार में युवाओं को प्रोत्साहन हेतु आज यह कार्यक्रम रखा गया.
मंच संचालन श्वेता शेलगांवकर व आभार प्रदर्शन श्रीकांत ढोलके ने किया. पूर्व मंत्री अनीस अहमद ने युवाओं को बताया कि प्रतिभा के बुते आप खेल जीत सकते है. चैपियनशिप जीतने के लिए तो टीमवर्क ही चाहिए. हमारे आगे बढ़ने की कोई सीमा नहीं. क्योंकि हमारी बुध्दिमत्ता और कल्पना की कोई सीमा नहीं होती है. व्यापारी नेता दिपेन अग्रवाल ने कहा कि चुनौतियां जिंदगी को रोमांचक बनाती है. इन्ही से जिंदगी के महत्त्व का निर्माण होता है. हमेशा चुनौतियों को स्वीकार करना चाहिए इससे सफलता मिलेगी या सबक. सभी सम्मानित युवाओ की ओर से विठोबा के सुदर्शन शेंडे ने हर्ष व्यक्त करते हुए क़हा कि इस प्रोग्राम से हम सबका हौसला बढ़ा. समाज के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी भी बढ़ी.
इस अवसर पर सभी अथितियो ने कैलेंडर का भी विमोचन किया. इस अवसर पर प्रमुखता से विश्वजीत भगत, सतीश पेढारी, संजय पुगलिया, रिंकु जैन, मनीष छल्लानी, मेहुल अडवाणी, निलेश खांडेकर, सुशील फ़तेपूरीया, डाक्टर ऋचा जैन, मुस्तफ़ा टोपीवाला, टोनी जग्गी, अशोक बडोला, अभिषेक सोनी, रवि गाडगे, गोपाल पट्टम, आशीष दीक्षित, लोकेश बरडिया, राजू वारजुरकर, नागेश आसानी, दीपक रांका, विष्णु शर्मा, गोविंद बाहेती, फ़िरोज़ खान, विजय गोलछा, मोंटी गंढेचा सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों कीं उपस्थिती रही.