वर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा, बीजेपी विधायक के बेटे सहित 7 मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत
वर्धा समाचार : महाराष्ट्र में मंगलवार की सुबह रफ्तार का तांडव देखने को मिला है। दरअसल एक पुल से कार के गिरने कि वजह से बीजेपी विधायक के बेटे सहित सात मेडिकल छात्रों की जान चली गई है। बताया जा रहा है है कि ये सभी छात्र दवेली से वर्धा जा रहे थे।
ज्ञात हो कि जिस कार में सातों छात्र सवार थे उसकी रफ्तार तेज थी। ड्राइवर के कंट्रोल खोने की वजह से यह हादसा सेलसुरा गांव के पास हुआ। मरने वाले छात्रों में आविष्कार रहंगदले, नीरज चौहान, नितेश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्यूष सिंह, शुभम जैसवाल और पवन शक्ति का समावेश है।
वहीं इस सड़क हादसे में भारतीय जनता पार्टी के विधायक विजय रहंगदले के बेटे आविष्कार की भी मौत हुई है। मरने वाले छात्रों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है। घायलों को पहले वर्धा के जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। लेकिन इन्हें बचाया नहीं जा सका है। कार 40 फिट गहरी खाई में गिरी थी। जिससे यह हादसा हुआ है।