- धार्मिक , नागपुर समाचार

बसंत पंचमी पर श्री गीता मंदिर में मां सरस्वती का पूजन किया गया।

बसंत पंचमी पर श्री गीता मंदिर में मां सरस्वती का पूजन किया गया।

NBP NEWS 24 संवाददाता
05 FEB 2022

नागपुर: बसंत पंचमी के शुभपर्व पर सुभाष रोड स्थित श्री गीता मंदिर में मां सरस्वती का पूजन किया गया। श्री गीता मंदिर के ट्रस्टी श्री निर्मलानंदजी महाराज ने कहा कि इस पर्व से ही प्रकृति नवश्रृंगार करती है, चारों तरफ उल्लास बढ़ जाता है। आज से बसंत ऋतु का आरंभ हो गया है, इस ऋतु में पृथ्वी पर नवीनता आ जाती है। माँ सारस्वत की आराधना और आरती से पूजा की शुरुआत करते हुए श्री गीता मन्दिर में सभी भक्तों ने सरस्वती माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।


              बसंत पँचमी के पावन पर्व पर हर्षोल्लास से माँ सरस्वती की वंदना के उपरांत भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। पूजा में श्री गीता मन्दिर के ट्रस्टी आदरणीय श्री निर्मलानंदजी महाराज, आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था की सचिव श्रीमती ज्योती द्विवेदी एवं सदस्य सुलक्षणा छाडिमाले, शालिनी मालोदे, नीलिमा कोटांगले भक्तों में संजय रामानुज, धर्मेंद्र तिवारी, शैलेश बंसोड़, पिंटू भाई, शंकर भोसले, जानकी रामानुज, सिया ठाकुर, अनिता शर्मा, आर. पी. शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *