विधायक कृष्णा खोपड़े को किन्नर समाज ने विभिन्न समस्याओं का सौंपा ज्ञापन
नागपुर समाचार : किन्नर विकास बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था की अध्यक्षा रानीताई ढवळे एवं उपाध्याक्षा पुजा वर्मा व सचिव राशी कोचे ने आज 11 फरवरी को पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णा खोपडे को छोटे व्यापारियों सहित बाजारो की अनेक समस्याओं का निवेदन दीया।
निवेदन में तथा चर्चा के दौरान कहां की वाठोडा मार्ग पर सामान्य दैनिक सामान – सब्जी विक्रेता विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां पर आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा घटनाएं होती रहती है। जिस कारण इन्हें अपनी रोजी रोटी कमाने में बड़ी दिक्कतें आ रही है। इस मार्ग पर पुलिस प्रशासन की गश्त बढ़ाने की अत्यावश्यक है।
किन्नर विकास बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था की अध्यक्षा रानीताई ढवळे ने विधायक कृष्णा खोपड़े को बताया कि इनके तृतीय पंथी समाज के सैकड़ों लोगों की रोजी-रोटी भी ऐसे छोटे बड़े व्यापारियों के बाजारों पर निर्भर रहती है। अतः यथाशीघ्र इन समस्याओं से छुटकारा दिलाया जाए निवेदन सहित अन्य बातों को विधायक कृष्णा खोपड़े में ध्यान से सुने और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किन्नर समाज के सदस्य उपस्थित थे।