नागपुर के हाईलैंड पार्क के पास पानी में मिला शव
नागपूर समाचार : वाड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के वड़धामना ग्राम पंचायत की सीमा में सोमवार को शाम 6 बजे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव अमरावती राजमार्ग पर हाईलैंड पार्क के पास पानी में मिला। शव एक खदानुमा जगह पर पानी में पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर वाड़ी पुलिस थाने की पीआई ललिता तोड़ासे सदल-बल के साथ मौके पर पहुंची।
शव को पानी से बाहर निकाला गया। युवक के शरीर पर सफेद बनियान व ब्राउन कलर की अंडरवियर व दाएं हाथ पर लाल रंग का धागा बंधा हुआ है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।