Nagpur:- दिनांक 19 फरवरी 2022 को प्रगति कॉलोनी में स्थित प्रगति गार्डन में शिवाजी महाराज की जयंती के शुभ अवसर में राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की नागपुर इकाई द्वारा उत्सव मनाया गया। इस अवसर में महाराष्ट्र की प्रदेशाध्यक्ष धारणा अवस्थी जी ने छत्रपति शिवाजी महाराज एक बहादुर, बुद्धिमानी, शौर्यवीर और दयालु शासक तथा अखंड भारत की कल्पना रखने वाले इस महान विभूति को एक कविता के माध्यम से बताया वही जिला सलाहकार मंत्री गौरी कनोजे जी ने और जिला मंत्री सुनिता मांजरे जी ने अपने विचार प्रेषित किए।कार्यक्रम में जिला मंत्री निशा शुक्ला जी,शैलजा मिश्रा जी,स्नेहा पांडे जी,शिवानी पांडे जी, दामिनी हिंगे जी,आद्या कानोजे जी,सांची मांजरे जी, उपस्थित थी।
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक/अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका शर्मा जी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती में सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की व उनके सिद्धांतों पर अमल करने को कहा।