NBP NEWS 24,
19-02-2022
नागपुर: क्रीड़ा चौक स्थित पक्वासा अस्पताल में भर्ती मरीजों व जरूरतमंदों को शनिवार 19 फरवरी को ANAND MARG UNIVERSAL RELIEF TEAM (AMURT)
द्वारा फल और बिस्किट्स वितरित किए गए। इस दौरान जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री भी वितरण की गई।
उल्लेखनीय है कि नागपुर की AMURT द्वारा हर माह ऐसा सेवा कार्य किया जाता है पत्रकारों से बात करते हुए टीम के सदस्यो ने सभी नागरिकों से मरीजो और जरूरत मन्द लोगो की मद्त करने की अपील की।
इस दौरान आचार्य शिवात्मानंद अवधूत, आचार्य उत्तीर्णा अवधूत, रणजीत मेंढेकर. नम्रता मेंढेकर, विनोद शेळके, संजुक्ता शेळके, वीशाल साळवे, माधूरी साळवे , स्वाती गोठवाडे, ज्योतीताई द्विवेदी ( सचिव, आदर्श बहुउद्देशिय् शिक्षण संस्था), आर.पी. शर्मा सहित अस्पताल का स्टाफ भी मौजूद था।